Celebrate Raksha Bandhan with heart-touching Shayari for sister & brother in Hindi, emotional verses, images & 2-line poems that strengthen sibling bonds.
खूबसूरत रक्षा बंधन शायरी अपनी बहन के लिए, जो इस खास दिन को और भी खास बनाए। अपनी बहन को भेजें दिल छू लेने वाली शायरियां हिंदी में। अपने प्यारे भाई के लिए रक्षा बंधन शायरी हिंदी में। इस पावन अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाएं। रक्षा बंधन पर एक शायरी जो आपके भाई-बहन के रिश्ते को और भी गहरा करेगी। खास शायरियों के साथ इस रक्षा बंधन को बनाएं यादगार, सिर्फ हिंदी में।
भाई-बहन के लिए राखी का त्यौहार बेहद ही शुभ और पवित्र माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भारतीय संस्कृति की पहचान कायम करती है, तो भाई बहन को शानदार गिफ्ट देते हुए अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।
रक्षाबंधन त्यौहार हिन्दू धर्म के विशेष त्योहारों में से एक है यह सावन माह में मनाया जाया है इस माह में मोसम की रिमझिम बौछार इस दिन को और भी खुशनुमा बना देता है, इस त्यौहार को और भी आनंदमय बनाने के लिए Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2024 परसारित की जा रही है हमें आशा है की आपको जरूर पसंद आएगी ।
रक्षा बंधन शायरी - Raksha Bandhan Shayari 2024
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं
Happy Rakshabandhanरक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना, तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना, वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना.. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी, मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी..
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है.
ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। हैप्पी रक्षाबंधन
अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है, वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
Raksha Bandhan Shayari In Hindi For Brother - रक्षाबंधन हिंदी शायरी
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा.
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..
भाई तुम्हारी रक्षा की दुआओं के साथ राखी भेज रही हूँ। आपकी सफलता और खुशियों का आस्वाद बढ़ाने का प्रयास रहूंगी।
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, भाई के नाम दिल से खुशियों की बरसात करती हूँ। आपके साथ बड़ी खुशियों की उम्मीद करती हूँ।
वो मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है। भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है। हैप्पी रक्षा बंधन।
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है। हैप्पी रक्षा बंधन, भाई।
भाई, रक्षा बंधन की शुभकामनाएं! ये राखी आपको सुरक्षित रखे और आपकी ज़िंदगी में सुख-शांति लाए।
आपकी सहायता, समर्थन और प्यार के लिए आपका आभारी हूँ। रक्षा बंधन पर बधाई हो, भाई। आपकी रक्षा करना मेरी प्राथमिकता है।
भाई, ये राखी हमारी बंधन की मिठास लेकर आए। आपकी खुशियों का ध्यान रखने का वादा करती हूँ। रक्षा बंधन मुबारक हो!
“याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार|”
“येलम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|”
Raksha Bandhan Par Ek Shayari
“सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो|”
“चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार”
“जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|”
“रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसाना, ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा”
“आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार”
Raksha Bandhan Army Shayari 2024
जब तक खून है रगों में, वतन के लिए सब कुछ सहेंगे।
आंधी हो या तूफान, सैनिक डटे रहते अपनी शान।
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
भारतीय सेना से बेहतर न मुझे कोई दोस्त मिला जिसने मेरी आज़ादी की, मुझसे ज्यादा परवाह की
हमारी रक्षा के लिए सिमा पर खड़े है ये ढाल बनकर ये रण में ऐसे लड़ते है जैसे दुश्मनों का काल बनकर
आसान कोनी फौजी कहलाना, रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो. कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
Raksha Bandhan Emotional Shayari
रिश्ते की डोर बहन है, बंधन का प्यार है, बांध कर रख लेती है, दिल की हर बेचैनी को संग है।
बहन की आँखों में है भाई की चाहत, एक दूजे के लिए हैं हमेशा संकल्प।
भाई-बहन का ये प्यार नहीं है कोई मामूली रिश्ता, ये है उम्र भर का साथ, ये है एक नाता अनमोल और विशेष।
रक्षा बंधन का प्यार बहन की लोरी बन जाए, भाई की हर चोटी-चोटी मुश्किल को आसान बना जाए।
बंधन की डोर तो रुके नहीं कभी, ये रिश्ता है अनमोल, ये प्यार है सच्चा, जो बढ़े बचपन से अब तक।
बहन के हाथों में रखा है, भाई का ये बंधन, दुनिया की हर मुश्किल को कर देती है आसान।
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है, बहना, तेरे बिना ये जिंदगी कुछ भी नहीं।
रक्षा बंधन के त्योहार में ये दुआ है मेरी, तेरे हर गम को मैं अपने सीने से लगा लूँ।
भाई का ये बंधन नहीं है कोई नाममत, ये है सच्चा प्यार, जो है अनमोल और बेजोड़।
बहन के प्यार में डूबा है भाई का दिल, तेरी हर खुशी में मैं भी हूँ शामिल।
रक्षा बंधन का त्योहार है ये प्यार भरा, बहन के बिना भाई की जिंदगी अधूरी है यारा।
बहन के लिए है मेरी जान की खुशबू, तेरी खुशियों के लिए हर बात को मैं तैयार हूँ।
रक्षा बंधन की तैयारी है अब हर घर में, बहन के बिना रहना मुश्किल है हर भाई के लिए।
भाई-बहन का प्यार है सच्चा, ये बंधन है निर्मल, ये रिश्ता है अमर।
रक्षा बंधन का प्यार भाई के दिल की धड़कन है, तेरे बिना जीना मेरे लिए मुश्किल है बहन।
बहन के प्यार में डूबा है भाई का दिल, तेरी हर खुशी में मैं भी हूँ शामिल।
रक्षा बंधन का त्योहार लाया है प्यार भरा, बहन के बिना भाई की जिंदगी है अधूरी सारा।
बहन के लिए है मेरी जान की खुशबू, तेरी खुशियों के लिए हर बात को मैं तैयार हूँ।
रक्षा बंधन की तैयारी है अब हर घर में, बहन के बिना रहना मुश्किल है हर भाई के लिए
भाई-बहन का प्यार है सच्चा, ये बंधन है निर्मल, ये रिश्ता है अमर।
नमस्कार, दोस्तों! Hindi My Love ब्लॉग पर अपना समय देने के लिए धन्यवाद आज हमने रक्षाबंधन शायरी | RAKSHA BANDHAN SHAYARI के वारे में आपको बताया आप आसानी से कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।