Navi Personal Loan Kaise Lete Hai
नमस्कार, दोस्तों! Hindi My Love ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम एक शानदार Personal Loan App के बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट में हमने बताया कि Navi personal loan apply online कैसे करें।
Navi app में आपको कई लोन विकल्प मिलते हैं, जैसे Home Loan, Personal loan, Education Loan इत्यादि।
Navi App से आप 5000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। लोन की ब्याज दर आपकी योग्यता और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है।
इस लोन की शुरुआती ब्याज दर 9.9% प्रतिवर्ष है। अगर आपको लोन की आवश्यकता है, तो Navi App Personal Loan की जानकारी प्राप्त कर लें।
Navi App से Loan कैसे लेते हैं
दोस्तों Navi App से लोन लेने के लिए मिनिमम आपकी उम्र 19 साल या उससे अधिक होनी चाहिए यदि आपकी उम्र 19 साल से कम है तो आप Navi App से Personal Loan नहीं ले सकते।
दोस्तों Navi App लोन लेने के लिए आपके पास स्थाई पते का प्रूफ होना चाहिए तथा आपकी उम्र साबित करने के लिए आपके पास कोई डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे कि आधार कार्ड आदि।
Navi App आपको Personal Loan आपके Credit Score के अनुसार देता है यदि आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं है तो यह आपको लोन नहीं देता है।
आप अपना क्रेडिट स्कोर paisabazaar.com पर जाकर चेक कर सकते हैं
Navi App से Loan कैसे ले - Navi Personal Loan Apply Online
- नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सभी को Navi App से Loan लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से Navi App को डाउनलोड कर लेना है
- दोस्तों Navi App डाउनलोड होने के बाद आप सभी को इस ओपन करना है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद आप सभी को इसे ओपन कर लेने के बाद लोन के section पर जाने के बाद personal Loan पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद, Apply बटन पर टैब कर दें।
- Apply के बटन पर क्लिक करने से एक एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा। वहां पर मांगे गए अपने सामान्य डिटेल्स को भरे।
- डीटेल्स भरने के बाद, केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- “लोन अमाउंट” सिलेक्ट करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद, आपके Documents का Verification होगा और अगर सब ठीक है, तो पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।