नमस्कार दोस्तों आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि How To Active Wi-fi And Mobile Data Same Time आप लोगों ने कई बार सोचा होगा कि हम Wifi Or Mobile Data Ek Sath Kaise Chalaye 2024 इस पोस्ट में आप सभी को यही जानकारी दी जाएगी
Wifi Or Mobile Data Ek Sath Kaise Chalaye
1. सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल की सेटिंग में आ जाना है और डेवलपर ऑप्शन को ऑन कर लेना है जो कि कुछ इस प्रकार से किय जाता है। एंड्रॉयड वर्जन पर आपको सात बार क्लिक करना है ।
2. इसके बाद आप सभी को सेटिंग में जाना है और सर्च करना है मोबाइल डाटा इसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के ऑप्शन नजर आएंगे ।
3. आपको Always Keep Mobile Data On वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अंदर सेटिंग में चले जाना है उसके बाद आपको इस चालू कर देना है कुछ इस प्रकार ।
अगर आपके फोन में कोई भी वाई-फाई कनेक्ट है तथा आप यदि युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं और बीच में अगर Wifi बंद हो जाए तो उसी समय फोन डाटा का इस्तेमाल शुरू कर देता है।
इसके फायदे
अगर आप स्टूडेंट है और ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है यदि आप ऑनलाइन जूम मीटिंग या ऑनलाइन क्लास लेते हैं तो इसका यह फायदा है कि यदि आपका wifi बंद हो जाए तो यह तुरंत ही डाटा स्विच कर लेता है तथा आपको कोई भी परेशानी नहीं होती है यह 5 सेकंड से भी कम समय में स्विच हो जाता है।
2. यदि आप Pubg, Bgmi आदि कोई भी गेम खेल रहे हैं और कभी इस समय आपका Wifi बंद हो जाए तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है यह तुरंत ही मोबाइल डाटा पर स्विच हो जाएगा और आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा यह बहुत ही फायदेमंद है।
यदि हम मोबाइल नेटवर्क और वाई फाई दोनों को मोबाइल में चालू रखते हैं तो हम दोनों में से किसका डाटा उपयोग करते हैं?
अगर आप मोबाइल डाटा और wifi दोनो को चालू रखते है तो आपका डिवाइस wifi नेटवर्क का इस्तेमाल करता है।
क्या मैं वाईफाई से कनेक्ट होने पर मोबाइल डेटा का उपयोग कर रहा हूं?
अगर आप wifi नेटवर्क से कनेक्ट है तो आपका डिवाइस डाटा का इस्तेमाल नहीं करता है।
WiFi और Mobile नेटवर्क के मामले में कौन सा सही है?
यदि आप एक ही समय पर wifi और मोबाइल डाटा दोनो कनेक्ट रखते हैं तो उस स्थिति में आपका डिवाइस wifi नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा क्युकी यह मोबाइल डाटा से अच्छा स्पीड आपको प्रदान करता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आप सभी को मैंने इस पोस्ट में बताया है कि How to enable mobile data when connected to Wi-Fi? आप इस प्रकार से How do I use mobile data while connected to Wi-Fi on Android?
दोनो को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं आशा है कि आप सभी कोई है सब समझ आया होगा।